आजमगढ़, नवम्बर 8 -- आजमगढ़ ,संवाददाता। प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपेक्षित मैन पावर एवं अन्य संसाधनों की व्यवस्था करते हुए अवशेष कार्यों को निर्धारित समय में गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराएं,ताकि जनपद की रैंकिंग में और सुधार हो सके। 62 में से 54 योजनाएं पूर्ण होने पर जिला विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्थान के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिया कि अवशेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने कार्यदायी संस्था गाजा को निर्देश दिया कि एफएचटीपी के कार्यों ...