प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 7 -- कुंडा। बिहार के समस्तीपुर के ताजपुर थाना क्षेत्र के कुमैया हाल टेऊंगा सरायं खंडेराय गांव निवासी चन्द्र प्रकाश गुप्ता ने हथिगवां पुलिस को तहरीर दी। वह एक निजी कंपनी में एडमिन एक्सक्यूटिव के पोस्ट पर कार्यरत है। हथिगवां थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में कम्पनी जल जीवन योजना के तहत जीआई की पानी की टंकी का मिटर हाईड तैयार किया जा रहा है। छह जुलाई को दरियापुर गांव में चल रहे कार्य देखने पहुंचा तो बाउंड्रीवॉल का गेट, दो प्लेट गायब थे। आसपास के लोगों ने बताया कि दो लोग एक ऑटो पर सामान लादकर ले गए हैं। पीड़ित चन्द्र प्रकाश गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने शिवम शुक्ला निवासी नौबस्ता डीह, अरविन्द कुमार यादव निवासी झाझा का पुरवा परसीपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...