देहरादून, नवम्बर 5 -- देवभूमि जल शक्ति कॉन्टैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने जताया विरोध केंद्र से जल जीवन मिशन का बजट न मिलने से योजनाओं का काम अटका देहरादून, मुख्य संवाददाता। देवभूमि जल शक्ति कॉन्टैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने जल जीवन मिशन का काम ठप करने की चेतावनी दी। केंद्र से जल जीवन मिशन का बजट न मिलने पर नाराजगी जताई। देवभूमि जल शक्ति कॉन्टैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने उत्तराखंड में जल जीवन मिशन "हर घर जल हर घर नल" योजना में हुए कार्यो का भुगतान न होने पर रोष जताया। एसोसिएशन ने कहा कि ठेकेदारों का करीब 1200 करोड़ रूपए का भुगतान नहीं हुआ है। इससे ठेकेदारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। त्यागी रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि जल जीवन मिशन में अब तक लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं। शेष 30 प्रतिशत य...