सिद्धार्थ, दिसम्बर 3 -- लोटन, हिन्दुस्तान संवाद। लोटन क्षेत्र के मुड़िली ग्राम पंचायत में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। काफी दिनों से ग्राम पंचायत में शुद्ध जल आपूर्ति के उद्देश्य से पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। ग्रामीणों को उम्मीद जगी थी कि अब उन्हें शुद्ध पानी आसानी से मिलेगा। यह उम्मीद जल्द ही निराशा में बदल गई। जलजीवन मिशन के तहत शुरू किया गया कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। केवल पाइप का कार्य पूर्ण किया गया है। पानी की टंकी अधूरी पड़ी है। अभी तक पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...