फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 17 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सीएम डेशबोर्ड पर शासन लगातार मानीटरिंग कर रहा है। इसके बद भी जनपद में कई विभाग अपनी कार्यशैली में सुधार नही कर रहे हैं जिसका परिणाम है कि विभागों की रैंक पिछड़ रही है। उनकी परियोजनाओं का हाल खराब हो रहा है। बुधवार को सीएम डेशबोर्ड के तहत नवंबर माह के विकास कार्यो को लेकर बैठक की गयी। इसमें 28 विभागो की 76 योजनाओं की समीक्षा की गयी। डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी के समक्ष बैठक के दौरान पूरा ब्योरा रखा गया। इसमें पाया गया कि सबसे खराब श्रेणी में समाज कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 42 रैेक आयी है। सामान्य वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति में 58 रैंक, अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति में 46वीं रैंक आयी है। पीडब्लूडी के सेतु निर्माण में 59वीं, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की दशमोत्त...