मैनपुरी, दिसम्बर 5 -- मैनपुरी। ग्राम रोपनपुर मौजा राजपुर कलां के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि बृज किशोर तोमर ने डीएम अंजनी कुमार सिंह को प्रार्थना-पत्र देकर शिकायत की। बताया कि जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाइपलाइन और लगाए गए नल कनेक्शनों में गंभीर मानक-अनदेखी हुई है। पाइपलाइन डालते समय गांव की नालियां और खरंजे तोड़े गए, पर उनकी मरम्मत आज तक नहीं कराई गई। ठेकेदार से पूछने पर भी संतोषजनक उत्तर नहीं मिलता। गांव में धनीराम के घर तक बनाए जा रहे सीसी मार्ग के बीच कई स्थानों पर पाइपलाइन ऊपर होने से क्षतिग्रस्त हो गई है, सीसी रोड पूर्ण होने से पूर्व पाइपलाइन दुरुस्त किए जाने की मांग की गई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने स्वयं मौके पर निरीक्षण किया और पाया कि मुख्य पाइपलाइन निर्धारित एक मीटर की गहराई के बजाय काफी ऊपर डाली गई है। घरों तक जाने वाल...