बुलंदशहर, अक्टूबर 1 -- प्रदेश के वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एव जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डा. अरुण कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यों, कानून व्यवस्था एवं जिला योजना समिति की अंतर्विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को किया गया। बैठक में विधायकों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामों में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत खोदी गई सड़कों को ऐसे ही छोड़ दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। मंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि खोदी हुई सड़कों को तत्काल पुन: अवस्था में कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला विकास अधिकारी सुभाष नेमा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 481139 कृषकों का रजिस्ट्रेशन व 164647 कृषक...