गुमला, नवम्बर 28 -- गुमला, संवाददाता। चंदाली स्थित समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को डीसी प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहित सभी संबंधित अधिकारियों ने योजनाओं की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की। डीसी ने प्रखंडवार समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि नल-जल से कम अच्छादान वाली पंचायतों में कार्य की गति बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि जिन जलापूर्ति योजनाओं को शुरू हुए पांच वर्ष से अधिक समय हो चुका है या जिनमें तकनीकी खराबी है,उनकी मरम्मत 15वें वित्त मद से जल्द पूरी की जाए। पीवीटीजी क्षेत्रों में निर्माणाधीन जलापूर्ति योजनाओं को अविलंब पूरा करने पर जोर देते हुए डीसी ने कहा कि इन इलाकों के लोगों को स्वच्छ व स...