कटिहार, जुलाई 29 -- आजमनगर, एक संवाददाता स्थानीय बाजार स्थित मुख्य सड़क पर सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर ब्लॉक रोड परी तरह जलमग्न हो चुका है। हल्की -सी बारिश ने केशरी चौक से प्रखंड मुख्यालय तक जाने वाला मार्ग जलमग्न हो जाने से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। हालांकि उक्त रोड को लगभग एक माह पूर्व मरम्मत व कालीकरण कार्य भी कराई गई है। बावजूद इसके सड़क का जलमग्न हो जाना चिंता का विषय है। गंदा पानी सड़क किनारे बने होटलों में घुस रहा है। उक्त सड़क को जहां एक ओर अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण किए जाने से दिन भर जाम की समस्या बनी रहती है तो वहीं दूसरी ओर जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से हल्की फुल्की बारिश में भी सड़क का पानी होटलों में घुस जाता है। बता दें कि आजमनगर बाजार में दशकों से जलजमाव की समस्या रही है। केशरी च...