सीवान, अगस्त 12 -- बड़हरिया। नगर पंचायत स्थित ब्लॉक मैदान सहित अन्य चौक चौराहे पर जल जमाव आम बात हो गई है। जिधर जाएं उधर ही पानी ही पानी और कचड़े ही कचड़े है। इधर सच मानें तो नगर पंचायत से पानी की निकासी नहीं होने से जल जमाव आम बात बन गई है। प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक के खेल मैदान में भारी मात्रा में जल जमाव हुआ है। जल जमाव से बच्चों के खेलने का मैदान छीन चुका ही है। जल जमाव के पानी निकाने का कोई स्थाई समाधान नहीं निकल सका है हालाकि पदाधिकारियों सहित जन प्रतिनिधियों के बैठक में जल जमाव के निजात की बात सामने आती है। इस तरह खेल का मैदान पोखरे में तब्दील हो चुका इतना ही नहीं रुके हुए पानी से बदबू को निकलने से भयंकर बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। हालांकि जल जमाव से मच्छड़, मक्खी से पैदा होगे जिससे भी भयंकर बीमारी फैलने का भय है। इधर ग्रामीणो...