गोपालगंज, जून 3 -- हथुआ, एक संवाददाता। नवगठित हथुआ नगर पंचायत में मानसून से पूर्व जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। बरसात के मौसम में अक्सर हथुआ नगर के वार्डों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। नालों की सफाई न होने और जल निकासी की समुचित व्यवस्था के अभाव में यह स्थिति और गंभीर हो जाती है। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार ने बताया कि नगर के सभी 22 वार्डों में 12 बड़े और 50 छोटे नालों की उड़ाही कराई जा रही है। इसके लिए 6 टीमें गठित की गई हैं, जो सफाई कार्य में लगातार जुटी हुई हैं। विशेष रूप से पिछले वर्षों में जलजमाव से प्रभावित रहे क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जा रही है। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित महादलित टोला में जल निकासी की समस्या को देखते हुए वहां एक नया नाला बनाया जा रहा है। इ...