रांची, जुलाई 8 -- तोरपा, प्रतिनिधि। पिछले बीस दिनों से हो रही बारिश के कारण तोरपा के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या हो गयी है। बारिश का पानी बीच सड़क, घरों व दुकानों के सामने जमा हो जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस समस्या से निपटने के लिए मंगलवार को बीडीओ नवीन चंद्र झा, सीओ पूजा बिन्हा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ रामसुंदर राम, जेई रावेल होरो, तोरपा पश्चिमी के मुखिया जोन तोपनो, पूर्वी पंचायत की मुखिया विनीता नाग के साथ जलजमाव वाले इलाकों का निरीक्षण किया। खसुआटोली में लोगों ने बताया कि यहां बारिश होने पर खूंटी सिमडेगा मुख्य सड़क पर घुटना भर पानी जमा हो जाता है। पानी निवासी का रास्ता नहीं होने के कारण कई दिनों तक सड़क पर पानी जमा रहता है। जिससे राहगीरों व आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। लोगों ने बताया कि बेत...