गिरडीह, सितम्बर 7 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी के संत मैरिज स्कूल के पास जल-जमाव होने से तिसरी-गिरिडीह मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और यह सड़क दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं। आलम यह कि उक्त स्थल के पास इस रोड से गुजरने में राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। बड़े-बड़े गड्ढा होने से लगभग हर दिन यहां दुर्घटना होती रहती है। बता दें कि तिसरी के संत मैरिज स्कूल के पास तिसरी-गिरिडीह मुख्य सड़क पर काफी दूर तक बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं। जिस पर जल जमाव रहता है। उक्त स्थान के पास मुख्य सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है और दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है। संत मैरिज स्कूल के सामने पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर हुए गड्ढे में घुटना भर से अधिक पानी का जमाव हो गया है। जिसके कारण यहां कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। लेकिन संबंधित विभाग इससे बेखबर है...