समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- कल्याणपुर। जल जमाव की समस्या को लेकर बुधवार को तीरा गांव के वार्ड 12 के साहनी टोला के दर्जनों लोगों ने समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क को जाम कर दिया। करीब घंटा भर सड़क जाम रहा। इस दौरान आम लोगों सहित राहगीरों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम कर रहे लोगों का बताना है कि तीरा गांव के वार्ड 12 स्थित साहनी टोला में हल्की बारिश होने पर भी जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। वहीं घनी आबादी व जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण सड़क पर पानी का जल जमाव हो जाता है। इससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी होती है। इससे आक्रोशित होकर बुधवार को लोगों ने जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए तीरा ज्ञानी मोड़ के समीप सड़क जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी शशि रंजन एवं थानाध्यक्ष राकेश कुमार ...