सीतामढ़ी, अगस्त 6 -- शिवहर। बारिश का सिलसिला शुरू होते ही जिले के शिवहर- मोतिहारी भाया बेलवा सड़क तथा शिवहर,अम्बा- जिहुली भाया ढाका, मोतिहारी सड़क में आना-जाना मुश्किल हो गया है। बारिश होने के साथ ही शिवहर बेलवा मोतिहारी सड़क पर कीचड़ उत्पन्न होने से बड़े वाहनों का परिचालन ठप्प है। यही स्थिति शिवहर अम्बा जिहुली सड़क की भी है। इस सड़क पर भी जल जमाव एवं कीचड़ उत्पन्न हो जाने के कारण लोगों का आना-जाना मुश्किल है। बेलबा सड़क में हल्की बारिश होने पर भी तटबंध एवं कच्ची सड़क पर गड्ढे, कीचड़ एवं जलजमाव होने के कारण वाहनों का परिचालन मुश्किल हो गया है। बागमती तटबंध पर बड़े एवं छोटे वाहनों के आवागमन से जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। हल्की बारिश से गढ्ढों में पानी भरा जाता है। जगह जगह कीचड़ उत्पन्न होने से चारपहिया वाहनों का आना-जाना तो मुश्किल है ही दो प...