छपरा, अगस्त 11 -- चार दिनों से जल जमाव वाले क्षेत्र में बढ़ गया है मच्छरों का प्रकोप छपरा, एक संवाददाता। शहर में बाढ़ से हुए जल जमाव वाले क्षेत्रों में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इन जगहों पर जल जमाव तो खत्म करा दिया गया लेकिन मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए फॉगिंग और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है। लोगों को अब मच्छरों से उत्पन्न होने वाली बीमारियों का डर सताने लगा है। मालूम हो कि पिछले 4 से 8 अगस्त तक शहर के विभिन्न जगहों पर बाढ़ के पानी ने तबाही मचा रखा था। आधा दर्जन से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठान बाढ़ के पानी में डूब गए थे। यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गये थे। सब्जी मंडी की दुकान बंद हो गई थी। सरकारी मार्केट पानी से लबालब भर गया था। मौना साहेबगंज, सलेमपुर रोड, कपड़ा पट्टी, रूपगंज, साहेबगंज चिकटोली व करीमचक समेत शहर के अन्...