सिमडेगा, अगस्त 1 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पर्यटक स्थल केलाघाघ रोड में जल जमाव की स्थिति के स्थायी समाधान के लिए पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने पहल की है। पूर्व मंत्री ने जल जमाव स्थल में पहुंच कर नप के अधिकारियों से समस्या के समाधान के लिए चर्चा की। उन्होंने कहा कि सड़क में जल जमाव होने के कारण सड़क से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। साथ ही साथ स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी होती है। पूर्व मंत्री की मांग पर नप के नगर प्रबंधक अर्पण इंदवार और एई काली केशव ने बताया कि एक दो दिनों के अंदर ही नाली निर्माण के लिए निविदा प्रकाशित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...