मुंगेर, अक्टूबर 31 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड की नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत के बजरंगवली नगर के लोगों का विधानसभा चुनाव में प्रमुख मुद्दा जलजमाव है। बजरंगवली नगर में जल जमाव की समस्या लंबे समय से ग्रामीणों को परेशान कर रही है। यह समस्या गांव के बसने के समय से ही बनी हुई है, जब से यहां जल निकास की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। बारिश के दिनों में गांव में जल जमाव हो जाता है, जिससे लोगों का जीवन जीना मुश्किल हो जाता है। गांव में जल निकासी के लिए मुख्य नाला तो है,लेकिन उसे कुछ लोगों ने एक जगह नाला को बंद कर दिया है। जिससे पानी की निकासी नहीं हो पाती है। जल जमाव के कारण जमीन के अंदर का पानी भी दूषित हो जाता है, जिससे लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं मिलता है। ग्रामीणों ने समय-समय पर विभिन्न स्तरों पर अधिकारियों को अपनी समस्या से अवग...