जहानाबाद, दिसम्बर 24 -- जिले के सम्मत बिगहा वियर योजना का किया निरीक्षण विधायक ने किसानों और प्रतिनिधियों से मुलाकात भी की और उनके सुझावों को उच्च स्तर पर ले जाने की बात कही रतनी, निज संवाददाता। स्थानीय विधायक राहुल कुमार ने प्रखंड अंतर्गत सम्मत बिगहा वियर योजना व घोसी- चैनपुरा लघु जल संसाधन विभाग से निर्मित वियर योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने किसानों और प्रतिनिधियों से मुलाकात भी की और उनके सुझावों को उच्च स्तर पर ले जाने की बात कही। उन्होंने दोनों योजनाओं का जायजा लिया और स्थानीय किसानों की समस्याओं को सुना। नोआवां, कसवां, अमैन, गोनवां व पण्डुई पंचायत में जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए विशेष ध्यान देने का आग्रह किसानों के द्वारा किया गया। इस पर विधायक ने कहा कि स्थानीय प्रतिनिधियों के सुझाव को विभागों के बीच बेहतर समन्...