खगडि़या, नवम्बर 26 -- अलौली। रामपुर अलौली पंचायत के ग्रामीण अपनी सैकड़ों एकड़ जमीन में बारिश के जल जमाव की समस्या के कारण समय पर खेती नहंी कर पा रहे हैं। यह परेशानी वर्षो से झेलते आ रहे हैं। पिछले कई वर्षो से प्रखंड क्षेत्र में बारिश के बाद जल जमाव की समस्या काफी बढ़ी है। इसके प्रति प्रशासन का अब तक किसी तरह का ठोस प्रयास नहीं देखा जा रहा है। स्थिति यह है कि यहां की फसल चक्र में बदलाव हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिस जमीन में दो से तीन फसल पैदा होती थी, वहां काफी देर से एकमात्र रबी फसल लगायी जाती है। साधन विहीन व्यवस्था के कारण किसान अधिक खर्च कर भी अच्छी फसल नहीं ले पाते हैं। एक दशक पूर्व इस कठिनाई को दूर करने के लिए जल संसाधन विभाग ने रामपुर अलौली पंचायत के छर्रापट्टी मौजा के कोसी तटवंध में 15 फाटक का स्लुईस पुल का निर्माण किया...