बांका, सितम्बर 27 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। बांका जिले का बेलहर प्रखंड क्षेत्र स्थित साहबगंज बाजार कभी स्थानीय स्तर पर खरीद-बिक्री का प्रमुख केंद्र माना जाता था। यहां दूर-दराज के गांवों से लोग खरीदारी करने आते थे और व्यवसायिक गतिविधियां इस क्षेत्र की आर्थिक धड़कन बनी रहती थीं। लेकिन आज यह बाजार अपनी बदहाल स्थिति के कारण सुर्खियों में है। अतिक्रमण, जल-जमाव, जाम और खराब सड़क अब यहां के लोगों के लिए स्थायी समस्या बन चुकी है। सड़कें तालाब जैसी हो चुकी हैं, जगह-जगह दर्जनों गड्ढे मुंह बाए खड़े हैं और नालों से बहता गंदा पानी पूरे बाजार को अस्वच्छ बना देता है। इस हालत में आम लोगों से लेकर दुकानदार तक हर कोई परेशान है। त्योहारों के समय स्थिति और भी भयावह हो जाती है। दुर्गापूजा और दशहरा मेला जैसे अवसरों पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है...