लातेहार, सितम्बर 28 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में श्री दुर्गा पूजा शुरू हो गई है, लेकिन जर्जर सड़क और जल जमाव से श्रद्धालुओं को निजात दिलाने की अब तक पहल नहीं की गई। महासप्तमी से पूजा पंडालों में मां दुर्गा का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। इस जल जमाव और जर्जर सड़क से श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत होगी। इस समस्या के प्रति विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। रेलवे अंडरपास में जल जमाव और कीचड़ हो गया है। वहीं बाजार से रेलवे कॉलोनी सड़क पर भी जल जमाव हो गया है। रेलवे स्पोर्ट्स क्लब दुर्गा पूजा पंडाल सम्पर्क सड़क वषों से काफी खराब है। अंबेडकर चौक से बाजार होते आदर्शनगर तक मुख्य सड़क में अनगिनत गड्ढे हो गए हैं । बारिश होते ही उसमे पानी जमा हो जा रहा है। लंका, बभनडीह ,पहाड़तली सड़क भी काफी जर्जर है। उक्त जर्जर...