अररिया, अप्रैल 11 -- फारबिसगंज-खवासपुर-मुर्बल्ला मुख्य मार्ग आठ घंटे तक रहा बंद, लोग रहे परेशान घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों को भी करना पड़ा विरोध का सामना टैम्पो पलटने से और आक्रोशित हुए लोग फारबिसगंज, निज संवाददाता। गुरुवार को फारबिसगंज- खवासपुर-मुर्बल्ला मुख्य मार्ग स्थित अमहारा में ग्रामीणों के द्वारा बाजार में हमेशा लगने वाले जल जमाव, अधूरेपीसीसी कार्य तथा घटिया निर्माण को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने रोड को जामकर प्रशासन, ठेकेदार एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ प्रदर्शन किए। आक्रोशित लोगों ने अमहारा बाजार के दोनों तरफ बांस बल्ला से घेर कर आगजनी कर नारे भी लगाए। ग्रामीणों का कहना था कि न तो आवश्यक हाइट पर टेंडर निकाला गया, ना पूरा बाजार में पीसीसी सड़क निर्माण पूरा हुआ और नाहि गुणवत्ता के साथ कार्य हो रहा है। ऐसे में पूरा बाजार वासियों को...