पीलीभीत, जून 13 -- पीलीभीत, संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण सदस्य/न्यायाधीश डॉ. अफरोज अहमद की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें जिले में संचालित जिला पर्यावरण समिति के माध्यम से हो रही विभिन्न गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस संबंध में न्यायाधीश ने विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक में न्यायाधीश डॉ.अफरोज अहमद ने सीएमओ को निर्देश दिए कि अस्पतालों में जैव अवशिष्ट का समुचित प्रबन्धन, निस्तारण, व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट लगाने के लिए डीपीआर बनाए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि एक एमएलडी प्रदूषित पानी नदी में प्रवाहित करने पर एनजीटी द्वारा ...