चतरा, मई 22 -- चतरा प्रतिनिधि कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल पंचायत के जसपुर गांव स्थित सरना टोंगरी पर गुरूवार को सरना पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया। यहां पाहन रामसेवक सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना कराया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने प्राकृति के संरक्षण को लेकर संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल, बेंगोकला और कोल्हैया पंचायत के आदिवासी समुदाय के हजारों लोग शामिल हुए। महोत्सव में लोगों ने मांदर के थाप पर झुमर भी खेला। खरवार सरना समिति के केंद्रीय सचिव सिकेंदर खैरवार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के पुर्व मंत्री सत्यानंद भोगता शामिल हुए। इस दौरान पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश में सुख शांति और समृद्धि की कामना की। संबोधन में कहा कि जल जंगल जमीन व प्रकृति का संरक्षण सरन...