रुडकी, नवम्बर 15 -- क्षेत्र निवासी एक किशोरी 11 नवंबर को घर से बिना बताए गायब हो गई। उसके पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को लिब्बरहेड़ी निवासी एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। तहरीर में बताया कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री कक्षा 10 की छात्रा है। किशोरी पिछले कुछ महीनों से युवक से फोन पर बातचीत करती थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 11 नवंबर की शाम को बिना किसी को बताए घर से निकल गई। जब परिवार ने उसकी तलाश की, तो उसके सामान में कुछ कपड़े और नकदी गायब मिली। इसके बाद उन्होंने उसे इधर-उधर तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...