कोडरमा, नवम्बर 17 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। पंचायत भवन डंडाडीह में सोमवार को जल-जंगल-जमीन, खेती बचाओ-भ्रष्टाचार मिटाओ विषय पर किसान सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दर्शन चौधरी ने एवं संचालन विक्की यादव ने किया। बैठक में सैकड़ों किसानों ने भाग लेकर खेती, सिंचाई, बीज वितरण, पशु नियंत्रण और फसल सुरक्षा जैसी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। सभा में सबसे पहले सोनिया देवी ने कहा कि किसानों को खेती के प्रति जागरूक करने के लिए गांव में किसान कमेटी का गठन किया गया है, जिससे सामूहिक रूप से कृषि विकास को गति मिलेगी। रवि राय ने कहा कि गांव के सभी किसान एकजुट होकर फसल उत्पादन को बढ़ावा देंगे। उन्होंने पशु नियंत्रण व्यवस्था मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया, ताकि फसलों को नुकसान न पहुंचे। संचालक विक्की यादव ने कहा कि कृषि विभाग के माध्यम से ...