सिमडेगा, जुलाई 5 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जल छाजन परियोजना से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि कोलेबिरा एवं बोलबा प्रखंड के विभिन्न गांवों में जलछाजन योजना के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं। बैठक के दौरान डीसी ने योजनाओं की भौतिक प्रगति के साथ-साथ उनके प्रभाव की जानकारी ली। उन्होंने विशेष रूप से यह जानने पर बल दिया कि योजनाओं से ग्रामीणों और किसानों को क्या लाभ हुआ है। उन्होंने जल संरक्षण, सिंचाई व्यवस्था और कृषि उत्पादकता में योजनाओं के माध्यम से हुए सुधार की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही ग्रामीणों को कृषि कार्य, बतख पालन, मत्स्य पालन, मशरूम उत्पादन जैसे वैकल्पिक आजीविका से जोड़ने ए...