नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- कभी न कभी दूध भगोने में चढ़ाकर आप भी गैस पर भूल गई होंगी और फिर भगोना जलकर काला हो गया होगा। इस जले हुए भगोने को साफ करने में नानी याद आ जाती है। काफी रगड़ने के बाद ये साफ होता है और फिर भी कुछ काले निशान रह जाते हैं। अगर आप से भी दूध-पानी गर्म करते समय भगोना जल जाता है, तो अब कड़ी मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। किचन एक्सपर्ट पूनम देवनानी ने मिट्टी के दीए वाला सिंपल क्लीनिंग किचन हैक महिलाओं को बताया है। उनका कहना है कि दीवाली वाले मिट्टी के दीए को हम बेकार समझकर फेंक देते हैं लेकिन ये बड़े काम का है। इस दीए से आप जले हुए बर्तन को सिर्फ 10 मिनट के अंदर साफ कर सकते हैं। चलिए बताते हैं उनका तरीका क्या है।मिट्टी का दिया पूनम देवनानी ने बताया कि सबसे पहले आपको मिट्टी का 1 दिया लेना है और उसे तोड़कर महीन पाउडर की फॉर्म में पी...