हरिद्वार, जुलाई 15 -- कांवड़ यात्रा के दौरान सोमवार देरशाम को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-334) पर रोहालकी फ्लाईओवर के पास जल खंडित होने से आक्रोशित कांवड़ियों ने हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया। पुलिस ने जब जाम हटाने की कोशिश की तो कांवड़ियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। इस दौरान आसपास से गुजर रहे कई वाहन भी चपेट में आ गए। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ कर दो उपद्रवियों को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...