बेगुसराय, सितम्बर 23 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय में मंगलवार को 10वें आयुर्वेद दिवस पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन के बाद मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त डॉ. परमेश्वर अरोड़ा ने कहा कि जल के उचित उपयोग से विभिन्न तरह की बीमारियां ठीक हो सकती हैं। उन्होंने जल संरक्षण पर भी बल दिया। जल का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। हमें बहुत ज्यादा जल पीने की आवश्यकता नहीं है। जल के सीमित प्रयोग से हम विभिन्न तरह की बीमारियों मधुमेह आदि को सही रास्ते पर ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि पानी बहुत ज्यादा नहीं पीना चाहिए। जल प्रबंधन का महत्व हमारे शरीर पर पड़ता है। विभिन्न बीमारियों में सीमित जल के प्रयोग से हम उन्हें ठीक कर सकते हैं। समारोह की अध्यक्षता करते ...