लखनऊ, अप्रैल 28 -- हाथ में चावल (अक्षत) और कमंडल से जल की छींटे मार कर तंत्रमंत्र के नाम पर ठगी करने वाले साधु वेशधारी चार टप्पेबाजों को महानगर पुलिस ने रविवार रात पकड़ा। इसमें से तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है। गिरोह के लोग तंत्रमंत्र से अच्छे दिन लाने और बीमारी ठीक करने का झांसा देकर ठगी करते थे। यह लोग दिन में वारदात करते और रात स्टेशनों पर बिताते थे। एसीपी महानगर नेहा त्रिपाठी के मुताबिक पकड़ा गया गिरोह पंजाब का है। गिरफ्तार टप्पेबाजों में पंजाब के मालउत मुक्तसर का रहने वाला कुंदनाथ, कोटसेखा मोगा दत्तारोड का अर्जुन और उसका साथी नैलूनाथ व एक नाबालिग है। ये साधू वेश में घूमते थे। बीमारी दूर करने और अच्छे दिन लाने का झांसा देकर लोगों को तंत्रमंत्र कर सम्मोहित करते। इसके बाद नकदी, जेवर आदि ठग ...