हजारीबाग, मई 6 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। उत्तर प्रदेश से सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी महेंद्र मोदी ने कहा कि जल है ,तो कल है। आने वाले समय में स्वच्छ जल की कमी वैश्विक स्तर पर भयावह होगी। यदि हमने वर्षा के जल का संचयन नहीं किया, तो धरती का जलस्तर नीचे चला जाएगा जो एक बड़ी तरह त्रासदी होगी। पीने का पानी के लिए हाहाकार मच जाएगा । वह गंगा सप्तमी भागीरथी जलाभिषेक के अवसर पर शहर स्थित गायत्री शक्तिपीठ में रविवार को विचार रख रहे थे। शांतिकुंज , हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित इस जल संरक्षण की गोष्ठी में वह बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किए गए थे। विदित हो कि महेंद्र मोदी जल गुरु के नाम से जाने जाते हैं। उन्होंने वर्षा के पानी को संरक्षित करने का कई आसान और मितव्ययी मॉडल को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया । उन्होंने आगे कहा कि यह मॉडल किफायती और आसान ...