बेगुसराय, अप्रैल 9 -- साहेबपुरकमाल। समस्तीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 1 की वार्ड सदस्या पूजा भारती ने बीडीओ रवि सिन्हा को आवेदन देकर अपने वार्ड क्षेत्र में हर घर नल का जल योजना के तहत अधूरे पडे कार्यों को पूरा करवाने की मांग की। दिये आवेदन में वार्ड सदस्या ने बताया कि समस्तीपुर वार्ड संख्या एक में अधिकांश परिवारों को उक्त योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे वार्ड वासियों में निराशा व्याप्त है। आवेदन में बताया गया है कि योजना के तहत जल के कनेक्शन के बावजूद लोगों को जल आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...