गिरडीह, अप्रैल 20 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। महीनों से जल कर का भुगतान नहीं करनेवाले उपभोक्ताओं की अब खैर नहीं है। जल कर नहीं देने वाले उपभोक्ताओं के विरूद्ध कार्रवाई के लिए पीएचइडी विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। विभाग के जेई राज आनंद ने प्रेस बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। कहा कि जलकर वसूली के लिए उपभोक्ताओं को सबसे पहले नोटिस तामिल कराया गया है। नोटिस के माध्यम से उपभोक्ताओं को जलसहिया के पास जल कर की राशि जमा करने की अपील की गई है। बावजूद इसके उपभोक्ताओं द्वारा जल कर की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे बेंगाबाद और आसपास के क्षेत्रों मे पानी सप्लाई करने में भारी परेशानी हो रही है। क्या कहते हैं पीएचइडी विभाग के जेई: पीएचइडी विभाग के जेई ने उपभोक्ताओं को इस बात से सावधान कराया है कि बकाया जल कर नहीं जमा करनेवाले उपभोक्ताओं...