लखनऊ, दिसम्बर 26 -- लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में लखनऊ के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ पूर्वी क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश श्रीवास्तव से मिला। बताया कि जल संस्थान लखनऊ के हजारों उद्यमियों व्यापारियों को बिना कनेक्शन लिए ही लाखों रुपए के पानी के बिल भेज रहा है। जबकि उनकी दुकान /प्रतिष्ठान पर कोई भी कनेक्शन नहीं है। विधायक से अनुरोध किया कि इस विषय को मुख्यमंत्री के समक्ष रखते हुए इसका निस्तारण कराने का कष्ट करें। प्रतिनिधिमंडल में सुरेश छाबलानी, जावेद बेग, अश्वन वर्मा, अनीता जायसवाल, राजीव अरोड़ा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...