शामली, जुलाई 29 -- शामली। डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को कैंप कार्यालय पर जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान डीएम ने जानकारी दी कि जनपद में जीर्णाेद्धार हेतु काठा नदी को चिन्हित किया गया है और इसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। डीएम ने इस वर्ष कराए गए वृक्षारोपण की समुचित सिंचाई सुनिश्चित करने हेतु एक्शन प्लान बनाकर डीएफओ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे वृक्षारोपण के फोटो निर्धारित पोर्टल पर अपलोड करें एवं अगले दो दिनों के भीतर सभी वृक्षों का जियो टैगिंग कार्य पूर्ण करें। ग्राम पंचायतों में ग्रीन चौपाल के गठन का मु...