प्रयागराज, फरवरी 23 -- अमृत प्रोजेक्ट के 'स्वच्छ जल, स्वच्छ मन के तहत रविवार को गऊघाट (यमुना घाट) मुट्ठीगंज, अरैल घाट नैनी, कन्हईपुर गंगा घाट, मूर्ति विसर्जन तालाब अंदावा में स्वच्छता अभियान चलाया गया। संत निरंकारी मिशन के सेवादल के सदस्य और श्रद्धालु शामिल रहे। स्थानीय जोनल इंचार्ज अशोक कुमार सचदेव ने कहा कि जल अमृत समान है, जिसे प्रकृति ने हमें जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपहार के रूप में प्रदान किया है। इस अवसर पर सेवादल के स्थानीय संचालक अशोक कुशवाहा, शिक्षक पीसी सिंह, पूर्व क्षेत्रीय संचालक सुखदेव सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...