सिमडेगा, जून 28 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। प्रतिभाशाली छात्रों को परखने और उन्हें मौका देने वाली अनूठी पहल 'हिन्दुस्तान ओलंपियाड-2024 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों केब बीच प्रमाण पत्र का वितरण जल्द किया जाएगा। सभी छात्रों का प्रमाण पत्र एवं टॉपर छात्रों का चेक हिन्दुस्तान कार्यालय में पहुंच चुका है। हिन्दुस्तान टीम द्वारा संबंधित स्कूलों में छात्रों का प्रमाण पत्र एवं चेक पहुंचा दिया जा रहा है। संबंधित विद्यालय से संपर्क कर सकते हैं। इस 1400 छात्रों ने हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा में जिले के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। लावार थर्ड टॉपर में इस बार रिकॉर्ड 50 छात्रों ने जगह बनाई है। जिला स्तर पर प्रत्येक कक्षा में टॉप करने वाले तीन छात्रों को क्रमश 3100, 2100 और 1100 रुपये प्रदान किए जाएंगे। टॉपर छात...