रुद्रपुर, अगस्त 16 -- किच्छा, संवाददाता। ब्लॉक प्रमुख चुनाव में रुद्रपुर से भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा के पति सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव लड़ाकर भाजपा प्रत्याशी को हराने का काम किया है। उन्होंने भाजपा शीर्ष नेतृत्व को पूरे मामले की जानकारी दी है। उन्हें विश्वास है कि शीर्ष नेतृत्व इस मामले में कार्रवाई करेगा। ब्लॉक प्रमुख चुनाव में रुद्रपुर सीट से ममता जल्होत्रा को भाजपा संगठन ने अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था। जबकि भाजपा के ग्रामीण मंडल महामंत्री जितेन्द्र गौतम की पत्नी रीना गौतम ने निर्दलीय नामांकन किया था। चुनाव में रीना गौतम विजयी रहीं। बीते शुक्रवार को ग्राम शिमला में प्रेसवार्ता कर विपिन जल्होत्रा ने आरोप लगाया कि ममता जल्होत्...