नई दिल्ली, अगस्त 25 -- दिल्ली के परिवहन मंत्री पकंज सिंह का कहना है कि दिल्ली जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) राजधानी बनने वाली है। उन्होंने कहा, फरवरी 2026 तक दिल्ली को 7,000 से 8,000 नई इलेक्ट्रिक बसें मिल जाएंगी जिसके बाद ये इलेक्ट्रिक गाड़ियों की राजधानी भी बन जाएगी। फिलहाल दिल्ली में 3,400 इलेक्ट्रिक बसें हैं। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक यह संख्या बढ़कर 6,000 हो जाने की उम्मीद है। मंत्री ने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित भारत स्वच्छ परिवहन शिखर सम्मेलन 2025 को संबोधित करते हुए कहा, रूट रेशनलाइजेशन के आधार पर, दिल्ली को 7,000 से 8,000 बसों की जरूरत है। हमारा मानना ​​है कि हम फरवरी तक इस टारगेट को पूरा कर लेंगे। इसमें देवी बसें भी शामिल हैं, जिनका मकसद अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी को मज़बूत करना है। पंकज सिंह ने आगे कहा कि दिल्ली की ...