गाजीपुर, दिसम्बर 14 -- खानपुर। सैदपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत तेतारपुर (गौरहट) में गोमती नदी पर प्रस्तावित तेतारपुर-धौरहरा घाट पांटून पुल के निर्माण को लेकर रविवार को एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधि डॉ. प्रदीप पाठक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ जायजा लिया। इस दौरान प्रदीप पाठक ने अधिकारियों से निर्माण स्थल की स्थिति, तकनीकी पहलुओं और प्लान ऑफ एक्शन की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह पुल क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही आवश्यकता है। पांटून पुल के निर्माण से लोगों को रोजमर्रा की आवाजाही में सुविधा के साथ ही क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता मनीष कुमार, जिला पंचायत सदस्य अभय सिंह, बबलू सिंह, प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण यादव सहित सतेन्द्र प्रताप सिंह, कमला सिंह, धीरज सि...