सीतापुर, नवम्बर 10 -- सीतापुर, संवाददाता। परिषदीय अनुदेशक उत्थान समित के बैनर तले सोमवार को अनुदेशकों ने अपनी मांग को लेकर हुंकार भरी। संगठन की प्रदेश महामंत्री प्राची मिश्रा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कुछ अनुदेशकों का खाता ग्रामीण बैंक में होने के कारण सितंबर माह से मानदेय रुका है। चार नवंबर को अक्टूबर माह की ग्रांट भी जारी हो चुकी है। समर कैंप के दौरान स्टेशनरी के लिए दो हजार रुपए प्रति विद्यालय दिया गया। जो कि प्रधानाध्यापक के एसएमसी खाते में आया, लेकिन कुछ प्रधानाध्यापकों ने अनुदेशकों को धनराशि नहीं दी है। समर कैंप मानदेय का भी भुगतान नहीं हो सका है। बीएलओ ड्यूटी में स्थाई शिक्षकों की ड्यूटी हटाकर अंशकालिक अनुदेशकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। जिससे अनुदेशकों को दिक्कत होती है। अनुदेशकों की बीएलओ ड्यूटी काटी जाए।...