लोहरदगा, अक्टूबर 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शहरी क्षेत्र के तिवारी दुरा महादेव आश्रम रोड स्थित बौली बगीचा का जीर्णोद्धार कार्य अब शुरू होगा। इसको लेकर मोहल्ले के लोगों ने बैठक कर रणनीति तैयार किया। बताया गया कि श्री श्री 1008 श्री जगन्नाथ महाप्रभु मंदिर तिवारी दुरा की मंदिर संपत्ति बौली बगीचा है। जिसके ट्रस्ट के सदस्य मनोज दास की उपस्थिति में मंदिर की संपत्ति का सदुपयोग के लिए समस्त मोहल्लेवासी ने नए सिरे से कार्य करने का निर्णय लिया है। जिसमें सभी मुहल्लेवासियों ने अपनी सहमति जताई। सर्वप्रथम तालाब का सुंदरीकरण कर चारदिवारी से सीमांकन करने, अतिक्रमित संपत्ति को मुक्त करने, दशकर्म घाट का निर्माण करने, महिलाओं के लिए शौचालय और स्नानागार का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए समस्त क्षेत्र को साफ-सफाई कर शुद्ध वातावरण में यह...