रिषिकेष, सितम्बर 28 -- पूर्व सैनिकों ने रविवार को जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी अधिकारी ओम प्रकाश फर्स्वाण के समक्ष मृतक आश्रितों को पेंशन, कैंटीन सहित विभिन्न समस्याएं रखीं और इनके निराकरण की मांग की। रविवार को डोईवाला में विकासखंड के पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक संगठन की बैठक आयोजित की गई। पूर्व सैनिकों ने कहा कि मृतक आश्रितों को पेंशन, कैंटीन, अंतर्जनपदीय कल्याण बोर्ड में पंजीकरण कराने के लिए दस्तावेजों, एनओसी सर्टिफिकेट, ईसीएचएस मेडिकल सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को हल किया जाए। जिला सैनिक अधिकारी ओम प्रकाश फर्स्वाण ने कहा कि एक्स सर्विसमैन की डिस्चार्ज बुक में दस्तावेजों की गड़बड़ी होने के कारण ज्यादा समस्या देखने को मिल रही हैं। उन्होंने सेवानिवृत्त जवानों से सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए अपने दस्तावेजों को सही ढंग से प्रस्तुत...