चक्रधरपुर, दिसम्बर 24 -- चक्रधरपुर।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जा रहे चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार का नर्मिाण कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। संभवत: जनवरी माह में इस स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार का लोकापर्ण कर दिया जाएगा। स्टेशन के विकास कार्य को पूरा करने के लिए शार्ष अधिकारियों का लगातार यहां का दौरा किया जा रहा है। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के विकास से शहर के विकास को मजबूती मिलेगी। वर्तमान स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के भवन में बुकिंग काउंटर, रिजर्वेशन काउंटर, टीटीई रेस्ट रुम, रेस्टोरेंट, सीसीटीवी कक्ष, डोरमेट्री, गेस्ट और रेस्ट हाउस सहित आरपीएफ, जीआरपी कार्यालय समेत कई महत्वपूर्ण कार्यालयों के निमार्ण कार्य को अंतिम रुप दिया जा रहा है। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना और गति शक्ति व...