हरदोई, जनवरी 11 -- हरदोई, संवाददाता। जंगे आज़ादी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महान क्रांतिकारी, साहित्यकार एवं पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की मूर्ति का जिला कारागार परिसर में जल्द ही अनावरण किया जाएगा। मूर्ति अनावरण को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कानपुर के मूल निवासी गणेश शंकर विद्यार्थी ने देश की आज़ादी को गति देने के लिए युवावस्था में हरदोई जनपद को अपनी कर्मभूमि बनाया था। वह शहर के छोटा चौराहा स्थित आलोक मार्केट क्षेत्र में रहने वाली अपनी बहन के यहां ठहरे और यहीं से स्वतंत्रता आंदोलन की गतिविधियों को संचालित किया। कंपनी गार्डेन, गांधी मैदान और रेलवे स्टेशन जैसे स्थान उनके रणनीतिक केंद्र रहे। ब्रिटिश हुकूमत ने उनकी क्रांतिकारी गतिविधियों से विचलित होकर 25 मई 1930 को उन्हें गिरफ्तार कर जिला कारागार में निरुद्ध किया था। वे 9 म...