हरिद्वार, फरवरी 13 -- अर्द्धकुंभ से पहले खड़खड़ी के गंगाधर महादेव नगर लोगों के घरों तक पीने का स्वच्छ पानी पहुंच जाएगा। उत्तराखंड जल संस्थान के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। जल संस्थान के ईई विपिन चौहान ने अर्द्धकुंभ से पहले ट्यूबवेल संचालित करने का दावा किया है। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने खड़खड़ी में ट्यूबवेल बनाया, एक साल बाद भी पानी नहीं आया खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। उत्तराखंड जल संस्थान ने खबर का संज्ञान लिया है। ईई विपिन चौहान ने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर बजट की मांग की है। बजट जारी होने के बाद 2027 अर्धकुंभ मेले से पहले ट्यूबवेल में मोटर लगाई जाएगी और पाइप लाइन बिछवाकर कर स्थाई रूप से लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...