फिरोजाबाद, मई 8 -- कांग्रेस पार्टी की जिला कार्यकारिणी का गठन जल्द किया जाएगा। जिले में सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं शहर अध्यक्षों को नियुक्त किया जाएगा । कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने वताया कि जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं से चर्चाकर समन्वय स्थापित करके शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी का गठन और सभी ब्लॉक में अध्यक्ष एवं नगर में अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी। जिला कार्यकारिणी में पदाधिकारी, ब्लॉक एवं शहर में अध्यक्ष के इच्छुक कार्यकर्ता 11 मई तक आवेदन करें, ताकि उनके नाम पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया जा सके। जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन में पदाधिकारियो की नियुक्ति पारदर्शी से होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...