देवघर, नवम्बर 20 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। अनुमंडल अधिवक्ता संघ मधुपुर के ऑफिस बियरर्स का कार्यकाल सत्र 2023-25 गत माह समाप्त हो गया। इसको लेकर झारखंड स्टेट बार काउंसिल रांची को संघ की ओर से एक आम बैठक कर पत्र के माध्यम से चुनाव समिति के तीन सदस्यों का नाम जिसमें सतीश चंद्र मंडल, नागेश्वर भैया और पंचम राय समेत संघ के अद्यतन 223 मतदाता सदस्यों की सूची प्रेषित की गई थी। जिसे बार काउंसिल द्वारा अप्रूवल के पश्चात मधुपुर अधिवक्ता संघ चुनाव सत्र 2025-27 के लिए झारखंड स्टेट बार काउंसिल रांची के सदस्य सह देवघर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह और वरीय अधिवक्ता अमर कुमार सिंह को पर्यवेक्षक, अनुमंडल अधिवक्ता संघ मधुपुर के वरीय सदस्य सतीश चंद्र मंडल, नागेश्वर भैया व पंचम राय को चुनाव कमेटी सदस्य सह पदाधिकारी बनाया गया है। इस चुनाव में अब ...